Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedजिला पंचायत सदस्यों के सात सूत्री मांग पत्र को लेकर प्रतिनिधिमंडल उत्तर...

जिला पंचायत सदस्यों के सात सूत्री मांग पत्र को लेकर प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवम् केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापक दिया_ कमलेश पाण्डेय

गिरीश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद देवरिया जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय प्रदेश महासचिव मुकेश यादव प्रदेश प्रवक्ता बिंदु श्याम कन्हैया के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों के सात सूत्री मांग पत्र को लेकर प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य तथा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद से मिलकर लखनऊ में ज्ञापन दिया l
ज्ञापन के समय उपमुख्यमंत्री गण एवं अध्यक्ष गण द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जी से वार्ता करने तथा सदन में मांग पत्र के मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया गया l ज्ञापन देने के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय प्रदेश महासचिव मुकेश यादव प्रदेश प्रवक्ता बिंदु श्याम कन्हैया ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला पंचायत सदस्य दलगत भावना से ऊपर उठकर 7 फरवरी को लखनऊ विधानसभा के सामने मुख्यमंत्री जी को अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए मजबूती से आगे आएंगे l
प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय प्रदेश महासचिव मुकेश यादव प्रदेश प्रवक्ता बिंदु श्याम कन्हैया ने आगे बताया कि जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा विगत 2 वर्षों से लगातार जनपद स्तर पर जिला अधिकारी को, मंडल स्तर पर कमिश्नर को , प्रदेश स्तर पर निदेशक पंचायती राज, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , एवं सभी राजनीतिक दलों के माननीय अध्यक्ष गणों को लिखित रूप से बार-बार अवगत कराया गया है की जिला पंचायत सदस्यों को भी अधिकार संपन्न विकास कार्य करने के लिए प्रतिवर्ष एक करोड़ वार्षिक क्षेत्र विकास निधि के रूप में दिया जाय ,जिला पंचायत सदस्यों को मानदेय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति पेंशन दिया जाए, जिला पंचायत सदस्यों को दुर्घटना बीमा एवं सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर दिया जाए ,जिला पंचायत सदस्यों को अन्य जनप्रतिनिधि गण की भांति टोल प्लाजा पर चार पहिया वाहन को आवागमन का फ्री पास के साथ-साथ गांव के अंदर जिला पंचायतो द्वारा कार्य कराए जाने पर लगा रोक भी हटाया जाए l
प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि 7 फरवरी को बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला पंचायत के सदस्य गण अपने सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में मजबूती से आगे आए ताकि सरकार आपको अधिकार को देने के लिए आपकी तरफ सहयोग का हाथ बढ़ाने के लिए बाध्य हो जाए l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments