रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर आज चौथे सोमवार को कस्बा के शिवालय सहित बारोड़ीह , भुड़कुड़ा , हथियाराम पदमपुर ,अलीपुर मदरा सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में महिलाओं, पुरुषों की लंबी कतार देखी गईl सुबह से दोपहर तक काफी भीड़ लगी रही तथा कस्बा के शिवालय पर दर्जनों शिव भक्तों ने मार्कंडेय महादेव से गंगाजल लाकर भोले नाथ मंदिर में भांग धतूरा के साथ बिलपत्र के साथ चढावा किया । कस्बा के पुजारी ने बताया कि सोमवार को त्रयोदशी होने से लोगों की भीड़ बढी रही ।जहां पर लोग बोल बम के नारे के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था ।