Home » सब्जी बेचने वाला हो सकता है लोकसभा 62 सीट से सपा का प्रबल दावेदार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सब्जी बेचने वाला हो सकता है लोकसभा 62 सीट से सपा का प्रबल दावेदार

रामवेलास प्रजापति

रमेश निषाद को मिल रहा है जनता का अपार जन समर्थन

62 लोकसभा के भावी प्रत्याशी है रमेश निषाद

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रमेश निषाद को दिया लोकसभा लड़ने के लिए भरोसा जताया और दिया आशीर्वाद

संत कबीर नगर। लोकसभा 62 संत कबीर नगर समाजवादी पार्टी के भावी उम्मीदवार रमेश निषाद ने अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान के दौरान सपा के पक्ष में जनता का मिल रहा अपार जन समर्थन। इस दौरान लोकसभा 62 संत कबीर नगर के सपा के भावी प्रत्याशी रमेश निषाद ने कहा कि सपा की बढ़ती ताकत से विरोधी बौखला गए हैं और अब राजनीति के निचले स्तर पर उतर आए हैं। लेकिन जनता सब जानती है। इस संबंध में जब सब्जी बेचने वाले रमेश निषाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक सब्जी बेचने वाले पर 62 लोकसभा संत कबीर नगर से भरोसा जताया और मुझे आशीर्वाद दिया है जिससे हम क्षेत्र में भरमार कर रहे हैं और जनता का अपार जन समर्थन सपा के पक्ष में मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान में नसीब अहमद, हलीम, ओमकार यादव ,कुलदीप यादव, दशरथशाह,बिहारी,अब्दुल करीम, राजेश्वर यादव, विजय निषाद,आदि मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text