रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
दुबहड़ ,बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु के पूर्व गंगा नदी में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस संदर्भ में गंगा पुल पर ड्यूटी कर रहे स्थानीय थाने के सिपाही ने एक तैरती हुई लाश को देखा नजदीक जाने के बाद उसे पता चला यह युवती है। तत्काल उन्होंने थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी को इस बात की सूचना दी। सूचना उपरांत थाना अध्यक्ष आसपास के ग्राम प्रधानों को एवं अपने सूचना तंत्र के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को बताएं तथा शव को घटनास्थल से थाने ले जाकर आवश्यक कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिए। युवती काले रंग की कुर्ती एवं काले रंग की लैगीज पहनी हुई है। नाक में नथिया एवं कान में बाली भी मौजूद है। युवती का उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जाता है।