स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्टर मुकेश सिंह
दुबहर, बलिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार की पूर्व प्रधान शकुंतला देवी का निधन शुक्रवार की सुबह 10 बजे उनके पैतृक आवास पर हो गया । जहां शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा रहा । ज्ञात हो की शकुंतला देवी ग्राम पंचायत अखार की 1995 से लेकर सन 2000 तक ग्राम प्रधान रही । यह अखार गांव व क्षेत्र के प्रमुख नागरिक पूर्व प्रधान स्व प्रसिद्ध नारायण सिंह की धर्मपत्नी थी । जो काफी मृदुभाषी एवं सहयोगी प्रवृत्ति की महिला थी उनके निधन से पूरा गांव शोक में डूब गया । उनके निधन की सूचना पर अखार के ग्राम प्रधान जयकुमार सिंह, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह विशाल प्रताप सिंह हरेंद्र सिंह सनी सिंह गोलू सिंह सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की । जिनकी अंत्येष्टि शुक्रवार की शाम श्रीरामपुर घाट पर की गई मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र निरंजन प्रताप सिंह नन्हे ने दी ।