Home » छात्र पंडित सुमित्रानंदन चतुर्वेदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए मिला जिले का पहला आमंत्रण पत्र
Responsive Ad Your Ad Alt Text

छात्र पंडित सुमित्रानंदन चतुर्वेदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए मिला जिले का पहला आमंत्रण पत्र

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर-
अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जिले का पहला आमंत्रण पत्र नाथनगर ब्लाक के #बरौली गांव निवासी छात्र पंडित #सुमित्रानंदनचतुर्वेदी को मिला है। आपको बता दे वर्तमान में श्री चतुर्वेदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में व्याकरण से पीएचडी कर रहे हैं यह आमंत्रण पत्र उन्हें वाराणसी में प्रदान किया गया है। जिले के नाथनगर ब्लाक के बरौली निवासी विजय कुमार चतुर्वेदी के बड़े पुत्र पंडित सुमित्रानंदन चतुर्वेदी का जन्म 1997 में हुआ था बचपन से ही होनहार सुमित्रानंदन संस्कृत की पढ़ाई के लिए वाराणसी गए वर्ष 2020 में व्याकरण से आचार्य की पढ़ाई में विश्वविद्यालय टॉप किया था संस्कृत भाषा पर अच्छी पकड़ होने की वजह से उनकी कीर्ति लगातार फैलती गई। पांच बार उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला। नंदन के पिता मूल रूप से किसान है लेकिन वह भारतीय राजनीति में उनकी आस्था भाजपा से जुड़ी है वह भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं वर्तमान में कार्य समिति के सदस्य भी हैं।आचार्य सुमित्रानंदन चतुर्वेदी ने बताया कि अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा विग्रह कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन्हें आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है, यह पत्र उन्हें संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी में ही दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु की असीम अनुकंपा है जो इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र मिला है वे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुनिश्चित ही जाएंगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text