Home » मेरा भारत विकसित भारत विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मेरा भारत विकसित भारत विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – नेहरु युवा केंद्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरा भारत विकसित भारत विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सत्यदेव डिग्री गाजीपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधन निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गयास प्रतियोगिता में अनिमेष कुमार मिश्रा ,मृत्यंजय कुमार राय तथा कंदर्प तिवारी नेतृत्व स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी राज स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे। निर्यायक मंडल में डा सारिका सिंह विभागा ध्यक्ष इतिहास राजकीय महिला पीजी कालेज, डॉ स्मिता राय विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय , राज्य प्रशिक्षक पारसनाथ यादवने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सानंद सिंह ने कहा कि माव प्रधानमंत्री जी के लालकिला की प्राचीर से विकसित भारत की परिकल्पना के साथ आज माई भारत विकसित भारत / 2047 विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से आज वास्तव में युवाओं के मन में क्या चल रहा है ,उसे नजदीक से सुनने का अवसर मिल रहा है ।आजादी प्राप्ति से लेकर आज तक हमारा देश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर बढ़ता रहा है ।जब हमारा देश 2047 में 100वी वर्षगांठ मना रहा होगा तो विकसित भारत के रूप में दुनिया में सर्वशक्तिमान देश के रूप में स्थापित होगा। इसी अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए 2047 के भारत की नीव विभिन्न माध्यमों से रखी जा रही है ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानचार्य चंद्र केश तिवारी, दिग्विजय सिंह काउंसलर , साक्षी सिंह ,निधि सिंह यादव, अमृता राय, खुशबू वर्मा ,चंदन पटेल, मोनू राम, राहुल का सहयोग सराहनीय रहा । संचालन अंगद सिंह यादव ने किया । सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र ने किया

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text