विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
निघासन कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित पति व सास-ससुर को गिरफ्तार किया है।सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन यादवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन सुरेश कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा थाना निघासन पर पंजीकृत मुकदमा धारा 498ए, 304बी भा0दं0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित अभियुक्तगण सूरज पुत्र सनासर (पति मृतका),मीना पत्नी सनासर (सास मृतका) तथा सनासर पुत्र जगदीश (ससुर मृतका) निवासीगण ग्राम परागीपुरवा थाना निघासन को इनके गांव से पुलिस हिरासत में लिया गया है।अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि गत आठ जनवरी 2024 को वादी की तहरीरी सूचना कि वादी की बहन को पति व उसके ससुरालीजन पति, ससुर-सास व देवर-देवरानी द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करना, मांग न पूरी कर पाने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, जिससे क्षुब्ध होकर वादी की बहन द्वारा साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लेने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राममिलन यादव, कांस्टेबल प्रशान्त, कांस्टेबल दिनेश कुमार तथा महिला कांस्टेबल मुक्ता त्रिवेदी थाना निघासन शामिल रहीं।