Home » धन उठाओ नहीं होने से परेशान है समिति प्रबंधक प्रभारी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

धन उठाओ नहीं होने से परेशान है समिति प्रबंधक प्रभारी

श्याम तिवारी की रिपोर्ट

जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले की जहां इन दीनों धान खरीदी मंडीयो में धान की उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधक एवं प्रभारीयो की बेचैनी बढ़ी हुई है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा धन 2183 रुपया प्रति कुंतल खरीदने के बाद कही गई थी जो ।कि अपने वादे को छत्तीसगढ़ शासन पूरा तो कर रही है।लेकिन यहां मुंगेली जिले में सभी मंडीयो में धन उठाओ और बार दाना की समस्या बनी हुई है जिसे लेकर किसान समिति मंडी प्रबंधक एवं प्रभारीयो की समस्या काफी बड़ी हुई है । हमने बात की सेवा सहकारी समिति मनोहरपुर के धान खरीदी प्रबंधक जे,आर, जायसवाल जी से जिन्होंने बताया कि धन उठाओ के लिए राईस मिलरो के द्वारा डी,वो,तो कटा है लेकिन मिलर गाड़ी नहीं भेज रहे हैं ऐसे में जरूरत है की छत्तीसगढ़ प्रशासन को जल्द से जल्द उठाओ और बारदाना की समस्या को खत्म की जाए ताकि किसानों और समिति प्रबंधकों को तकलीफें ना हो

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text