सादगी,सरलता और समर्पण के पर्याय हैं सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
सादगी,सरलता और समर्पण के पर्याय सहकार भारती (पैक्स प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय संयोजक राजदत्त पाण्डे के द्वारा उनकी गृह ग्राम पंचायत हरद्वाही (बेलरायां) में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गए।
रविवार को इफको के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने ग्राम हरद्वाही में पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री पाण्डे ने जरूरतमंदो,असहाय एवं कमजोरों को कम्बल वितरण किया
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सौरभ वर्मा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी नारायण सहित अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
यहां बता दें कि हाल ही में सहकार उदय मैगजीन के दिसंबर 2023 अंक में सहकार भारती के राष्ट्रीय संयोजक राजदत्त पाण्डे का “सहकारिता से सुनिश्चित होता देश का विकास” शीर्षक से एक लेख भी प्रकाशित हुआ है जो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है।