Home » सत्य प्रकाश सिंह होंगे दिल्ली में सम्मानित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सत्य प्रकाश सिंह होंगे दिल्ली में सम्मानित

दिल्ली में चमकेगा आजमगढ़ का लाल

आजमगढ़
25 फरवरी 2024 को नई दिल्ली में जनपद रोड डा.अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हाल में अखिल भारतीय कबीर मठ द्वारा अयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम संत श्री सद्गुरु कबीर साहब की 506 जयंती पर कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से फिल्म अभिनेता /निदेशक सत्य प्रकाश सम्मानित होगें ।यह सम्मान उन्हें सिनेमा,रंगमंच, लेखन और सामाजिक मुद्दों को लेकर लगातार लघु फिल्मों के निर्देशन के लिए दिया जा रहा है। विदित हो कि सत्य प्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद (सगड़ी ) के बैरिडांड़ के निवासी हैं जो लगभग 24 साल से अभिनय में सक्रिय हैं। सत्य प्रकाश सिंह लगभग 70 से ऊपर भोजपुरी फिल्में, कई हिंदी फिल्मे व वेवसीरीज़, दर्जन भर नाटकों का मंचन, कई दर्जन शार्ट फिल्मों का कॉन्सेप्ट डिजाईन व निर्देशन कर अपनी मज़बूत भूमिका समाज में दर्ज करा चुके हैं । उनके द्वारा निर्देशित कोरोना पर आधारित फिल्म “ऑक्सीजन” को वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा चुका है । उन्हें इन कामों के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text