रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मनिहारी आज क्षेत्र पंचायत जखनियां के रामवन भुड़कुड़ा में एक भब्य आयोजन कर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के मिशन पर पूर्ण रुप से विश्वास करते हुए व जखनियां के लोकप्रिय विधायक वेदी राम के समर्थन में एक कार्यक्रम कर नौजवान बुजुर्ग और भारी संख्या में महिलाओं ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ली पार्टी ज्वाइन करने वाले नौजवानों को मंच पर मंचासिन पंकज दुबे (प्रदेश महासचिव) सुभासपा राजेश जायसवाल ( प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ) अरबिन्द,रिन्कू विधायक प्रतिनिधि दीपक , पीयुष शीनू (जिला पंचायत मनिहारी तृतीय) के उपस्थिति में श्रवण कुमार, बृजेश कुमार, सुबच्चन राम, जितेन्द्र कुमार, नगीना, सुनील कुमार, राजेश कुमार, रामचन्द्र राम, रामदुलार राव , अशोक कुमार, श्यामलाल राम, बंशू लाल, बालाजी, सभी युवाओं को माला पहनाकर पार्टी का पीला साफा बांध कर सदस्यता लेते ही पूरा पंडाल जय सुहेल देव व भारतीय समाज पार्टी जिन्दाबाद माननीय ओमप्रकाश राजभर जिन्दाबाद के नारा से गुंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल चौधरी और संचालन राजेश जायसवाल ने किया।