Home » श्री श्री टंडा वीर बाबा कबड्डी टूर्नामेंट का जखनिया विधायक बेदी राम ने किया उद्घाटन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

श्री श्री टंडा वीर बाबा कबड्डी टूर्नामेंट का जखनिया विधायक बेदी राम ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मनिहारी आज ग्राम पंचायत यूसुफपुर क्षेत्र मनिहारी में श्री श्री टंडा वीर बाबा कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि रहें जखनियां विधायक वेदी राम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन मुकाबले में भारद्वाज क्लब युसूफपुर और विश्वभरपुर गांव की टीमें आमने-सामने हुई। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक बेदी राम ने कहा कि आज के दौड़ में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं। जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। महरथ ग्रामीणों द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। और आपसी भाईचारा का सौहार्द कर सकते हैं कबड्डी खेल से खिलाडियों को अपने हार से जहां एक नसीहत ले उसे अच्छे प्रदर्शन के लिए अपने को तैयार करेंगे वहीं जीते हुए खिलाड़ी अपने और अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर और देश स्तर पर होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु अपने टीम को तैयार कर सकते हैं। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह सुभासपा के प्रदेश महासचिव पंकज दुबे कोआपरेटिव युसुफपुर के अध्यक्ष संजय सिंह, डा0 एहसान, हरेंन्द्र मौर्या पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रीतम बासफोर आयोजक कृष्णा उर्फ बुच्ची बासफोर, प्रद्युम्न अमरजीत अजय, अरविन्द, अर्जुन, राहुल, मुकेश, बीरु, सचिन, शिशुपाल, नवीन, रितेश, अखिलेश बिशाल नीरज सुरज, सुहेल, अनमोल, शिवम, अरूण, नितेश, राजू को विधायक वेदी राम के द्वारा आशिर्वाद सप्रेम भेंट किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा माली और संचालन राजेश जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ सुभासपा और कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text