विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया- निघासन स्टेट हाइवे पर बस और ट्रेक्टर ट्राली की भिड़ंत में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
मझगईं थाना क्षेत्र के ग्राम बेला के सामने पलिया – निघासन स्टेट हाइवे पर बेला के पास जालंधर से चली डबल डेकर बस जो पलिया होते हुए नानपारा बहराइच के लिए जा रही थी तभी पहले से वहां खड़ी ईटा भरी ट्रैक्टर ट्राली से बस पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारते हुए जा घुसी।इस दुर्घटना में आधा दर्जन से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया जबकि तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।तेरह वर्षीय एक बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना सुबह लगभग 7:30 बजे होना बताई गई है जो कोहरे की वजह से हुई है। मौके पर मझगईं थाना प्रभारी अवध राज सेंगर सहित पुलिस बल ने पहुँचकर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।मृतक जितेन्द्र पुत्र खुशी राम निवासी गांव बहोरिका थाना हरदी जिला बहराईच का बताया जा रहा है।घायलों में रीना पत्नी मनोज कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी गौर धनोही नानपारा बहराइच,
रहीम पुत्र अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी खमरिया सकुल थाना हल्दी नानपारा बहराइच,
विश्वास कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी गौर धनोई थाना नानपारा बहराइच उम्र 4 वर्ष आदि बताए जा रहे हैं।