विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
जनपद खीरी की ब्लाक निघासन अन्तर्गत न्याय पंचायत मंडल लुधौरी
में अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें सभी ग्राम पंचायत में अक्षत वितरण के लिए घर-घर जा रही जनसंपर्क टोलियाँ सभी लोगों को अक्षत देकर उनसे 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घर में दीपक जलाने व पूजा अर्चना करने का आग्रह किया गया
अक्षत निमंत्रण अभियान प्रमुख पवन गुप्ता,सह अभियान प्रमुख उत्कर्ष गुप्ता व आरएसएस के स्वयंसेवक बंधुओ द्वारा हर घर निमंत्रण पहुँचाने के लिए सभी पंचायतों मे, गाँवों मे अभियान प्रमुख बनाये गए जिसमे सर्वेश मिश्र,सियाराम राज, ध्रुव गुप्ता, श्याम मनोहर गुप्ता, ध्रुव चौहान, कैलाश प्रजापति, रामस्वरूप मौर्य, विकास,ब्रम्हादीन, रामकिशोर सहित अन्य सभी लोगों ने अपने-अपने गांवों में जाकर हर घर पर निमंत्रण दिया
और आने वाली 22 जनवरी को सभी गांव में सभी मंदिरों पर भजन कीर्तन करने की अपील की।