रिपोर्ट – चंद्रशेखर यादव मेहदावल संत कबीर नगर
मेहदावल संत कबीर नगर
मेहदावल के करमैनी मे श्री श्री रूद्र महायज्ञ की निकली कलश यात्रा। सोमवार को करमैनी ग्राम सभा मे आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ से पुर्व महिलाओं एवं बालिकाओ के द्वारा कलश यात्रा निकाली गया। कलश यात्रा का शुभारंभ श्री श्री रुद्र महा यज्ञ के प्रांगण से महादेव के जयघोष से शुरू हुआ। कलश यात्रा मे शामिल लोग गाजे बाजे के साथ प्राचीन एवं विख्यात मंदिर गौरी शंकर मन्दिर पहुंच कर पूजन अर्चन किया गया,उसके पश्चात राप्ती नदी के तट पर पूजन के साथ बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा कलश मे जल भरा गया। इस अवसर पर संपादक पीएन पाण्डेय, सूरज पाण्डेय निरज पाण्डेय,आलोक पाण्डेय राम प्रताप मिश्र नूतन मिश्र रामप्रकाश पाण्डेप अभ्युदय प्रकाश पाण्डेय संजय सिंह संजय प्रताप सिंह चन्दन सिह पवन द्विवेदी दीपक तिवारी अश्विनी सिंह आर पी सिंह अनुप सिंह राज सिंह मदन शंकर सहाय शिव पुजन ज्ञान दास निषाद श्याम बिहारी निषाद दीप चन्द मस्ताना जितेन्द्र कुमार छबिद्र कुमार समेत समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।