Home » जखनियां विधायक वेदी राम ने पत्रकार बंधुओं को किया सम्मानित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जखनियां विधायक वेदी राम ने पत्रकार बंधुओं को किया सम्मानित

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गाजीपुर के विधानसभा जखनिया से विधायक बेदी राम आए दिन अपने कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं। अपने कड़े तेवर में भ्रष्टाचार्यों के ऊपर खूब बरसते हैं । भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ भी खुलकर बोलते है। आज हंसराजपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर पत्रकारों के साथ एक बैठक किया और उस बैठक में पत्रकारों को डायरी पेन नए वर्ष पर सप्रेम भेंट किया और बताया कि पत्रकार ही हैं जो हमें क्षेत्र से संबंधित सभी अच्छी और बुरी घटनाएं जो घटित होती हैं हम लोगो तक पहुंचाने का कार्य करते हैं और वर्तमान सरकार की जो योजनाएं हैं इन्हीं के लेखनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचती है जिससे लोग जागरुक होते हैं विधायक बेदी राम ने बताएं कि सभी पत्रकारों का सम्मान है आज यह अवसर मिला है । की पत्रकारों को एक छोटा सा भेंट दिया गया है । इसके बाद विधायक बेदी राम ने अपने पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक किया बैठक में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हम सब के नेता ओमप्रकाश राजभर जो आज यहां तक कारवां लेकर आए हैं ।उनका बहुत बड़ा संघर्ष है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में आज हर एक जाति वर्ग को सम्मान मिला है। एक-एक कार्यकर्ताओं को पार्टी में जोड़ने के लिए आह्वान किया गया। पार्टी की सभी नीतियों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान
जखनियां के सुभासपा विधायक बेदी राम ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय अम्बेडकर मोड हंसराजपुर के कार्यालय पर समाज के चौथे स्तम्भ मीडिया प्रिन्ट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्रिय संवाददाताओं को उनके जनहित और क्षेत्रीय समस्याओं के लिए निष्पक्ष आवाज के लिए व अपने प्रमुख समाचार पत्रों में संपादीत करने हेतु वरिष्ठ संवाददाता पुनीत त्रिपाठी दैनिक भास्कर,अजित यादव डेहरी टाइम्स, कमलेश यादव नेशनल खबर-9, अजित विक्रम यादव पहल टूडे, शशिकान्त जायसवाल पूर्वांचल न्यूज़ 24 व स्वतंत्र पत्रकार विजन, गुड्डू यादव, स्वतंत्र पत्रकार विजन,आदित्य कुमार अल्पायु न्यूज़, उपेन्द्र कुमार यूं पी आज, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव पी एन आई, सन्तोष नाई चीफ अल्पायु न्यूज़, वेद प्रकाश वरिष्ठ पत्रकार, विपीन दुबे वरिष्ठ पत्रकार, आनन्द प्रजापति वरिष्ठ पत्रकार, राकिब वरिष्ठ पत्रकार, सुरेन्द्र यादव वरिष्ठ पत्रकार, शिव प्रकाश पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार, को जखनियां के विधायक वेदी राम ने नव वर्ष 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराकर नववर्ष डायरी भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित ललन राजभर (जिला अध्यक्ष) सुभासपा पंकज दूबे (प्रदेश सचिव) सुभासपा राजेश जायसवाल (उपाध्यक्ष) ब्या0 प्रकोष्ठ सुभासपा अरबिन्द “रिन्कू” (बिधायक प्रतिनिधि) जखनियां रामजी राजभर गुड्डू राजभर ( विधान सभा प्रभारी) जखनियां ने आशीष स्नेह अर्पित की।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text