Home » क्यों बताएगा वह कुछ ना बताया होगा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

क्यों बताएगा वह कुछ ना बताया होगा

क्यों बताएगा वह कुछ ना बताया होगा
बस यूं ही किसी बात पर जी भर आया होगा

कांप उठता है अब आजमाइश के नाम पर
सोचो उस शख्स को किस-किस ने आजमाया होगा

उसके लिए तो जैसे कोई जुमला ही था
उससे पूछो जिसने आखिर तक निभाया होगा

ऐ दिल थम ना खलल कर ना परेशां कर मुझे
ये जो आज अपना हुआ है कल पराया होगा

यूं ही नहीं भागा है सब कुछ छोड़कर अपना
किसी ने सब कुछ छीन कर उसको भगाया होगा

वो बहक कर पहलू में भी आए तो सोचना एक बार
उसके घर को भी एक औरत ने मशक्कत से बसाया होगा

ईमानदारी की बातें करता है ईमानदारी नहीं करता
जरूर वो शख्स अपने ईमान को जिंदा जलाया होगा

इस बार भी हम ड्यूटी से अपने गांव को ना लौटे
इस बार भी त्योहार मां ने रोकर मनाया होगा
…………….. प्रियंका पांडेय…………………..

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text