Monday, May 20, 2024
HomeUncategorized"अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा" के नेतृत्व में!…महाराणा प्रताप स्वाभिमान यात्रा ,महाराणा...

“अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा” के नेतृत्व में!…महाराणा प्रताप स्वाभिमान यात्रा ,महाराणा महाकुंभ का हुआ आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार

गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के नेतृत्व में जनपद के करंडा ब्लाक के दीनापुर पब्लिक स्कूल के परिसर में महाराणा प्रताप स्वाभिमान यात्रा महाराणा महाकुंभ का आयोजन सेवा समर्पित है – स्वाभिमान नहीं के ध्येय के साथ सम्पन्न हुआ।करंडा की सीमा‌ में प्रवेश करने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह का भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में समाजिक और संगठन में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।इसके पूर्व महाराणा प्रताप स्वाभिमान यात्रा मौनी बाबा धाम चोचकपुर से निकलकर चोचकपुर बाजार होते हुए लीलापुर,मेदनीपुर, गोसन्देपुर,दीनापुर,बड़सरा बाजार होते हुए नागा बाबा धाम की परिक्रमा कर पुनः बड़सरा होते हुए दीनापुर पब्लिक स्कूल पर पहुंची जहां पर महाराणा महाकुंभ का आयोजन क्षेत्र के‌‌ भगवान श्रीराम,शहीदों,महाराणा प्रताप,व अन्य महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया।कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों,समाजसेवी,पत्रकार, साहित्यकार एवं समाज में उत्कृष्ट कर कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों एवं प्रतिभावान बच्चो को अंगवस्त्रम् , स्मृति चिन्ह,साफ़ा भेंट कर सम्मानित किया गया।महाराणा प्रताप की बात करते हैं,तब देश के शौर्य,स्वदेश, स्वाभिमान और स्वावलंबन का स्मरण होता है,महाराणा प्रताप के आदर्शों के अनुरूप लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संगठन निरंतर प्रयास कर रही है उक्त बातें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी स्कूलों और कॉलेजों से निकलकर जाए,तो वे वास्तव में भारत के बहुत मजबूत स्तंभ होंगे।महाराणा प्रताप के नाम से अपने आप दो चीजें आती हैं-कभी पीछे नहीं हटना है,अगर कोई बाधा आ भी जाए तो घबराकर नीचे नहीं झुकना है।अनादि काल से ईश्वर क्षत्रिय कुल में जन्म लेकर धर्म की रक्षा करते रहे हैं।मानव जाति की रक्षा का संदेश उन्होंने हर युग में दिया।क्षत्रियों को एक अलग दृष्टिकोण से देखा जाता है,इस दृष्टिकोण को
बदलने के लिए पूरे देश में युवाओं को जागरूक करने का अभियान चलाया और 10 लाख सशक्त अनुशासित युवा संगठन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुंवर अवनीश सिंह ने कहा कि दुनिया की कोई अस्तित्व की लड़ाई संगठन द्वारा ही लड़ी जा सकती है।अनुशासित व मजबूत संगठन ही बदलाव ला सकती है।प्रभु श्रीराम को भी लडाई लड़ने के लिए कमजोर,शोसित लोगों का संगठन बनाना पड़ा।विश्वास से ही संगठन मजबूत होता है।युवा जिस दिन संगठित हो
जायेगा,वही दिन वह अपने अधिकार को प्राप्त कर लेगा। संख्या बल से अधिकार नहीं मिल सकता है,बल्कि मजबूत इच्छा शक्ति से प्राप्त हो सकता है।देश में जिसका जितना योगदान या बलिदान उतना अधिकार मिलना चाहिए। जिसके बाजुओं में ताकत होती है,वही देश की रक्षा
कर सकता है।हमारी लड़ाई एक होने की नही बल्कि स्वावलम्बी बनने की है।हमारे समाज के महापुरुषों को छिनने का घिनौना साजिश किया जा रहा है,हमें सजग रहना होगा।आज हमें सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा।तभी हम अपने हक को प्राप्त कर सकते है।इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह,ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू,आदि मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments