रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाज़ीपुर। जनपद में क्रिएटिव विजन सोसायटी द्वारा संचालित नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी में 23 दिसंबर 2023 शनिवार को विद्यालय का वार्षिक समारोह – एक्सप्रेशन-2023 सम्पन्न हुआ। विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के सचिव प्रो.अमरनाथ राय, प्रो.राम जी राय,डॉ यशवंत सिंह, डॉ जे.एस.राय, डॉ राजीव राय,प्रो.अजय कुमार राय किरन बाला राय, सुनीता मिश्रा, सारिका राय,कनक राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।इन कार्यक्रमों में द्रौपदी चीर हरण, कठपुतली नृत्य, शिव तांडव, विभिन्न प्रदेशों की संगीतमय झांकियों की खूब सराहना की गई। बच्चों की संगीतमय मयूर नृत्य की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक रही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में अनन्या पांडेय, मानस सिंह, आराध्या गुप्ता, शाश्वत चौबे, श्रेया यादव,आन्या गुप्ता,आयुष यादव साक्षी सिंह, रंजना आदि ने खूब तारीफें बटोरीं।। कार्यक्रम का संचालन आभा दूबे, आराध्या तिवारी और यशी राय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा जिनमें रेनू राय, अनामिका श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव, सना फातमा, आराधना राय, उपासना राय आदि प्रमुख रूप से थीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या विभा राय ने आभार व्यक्त किया।