रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बलिया। समाजवादी पार्टी बलिया के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव कि रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी जैसे ही जानकारी सपाइयों को हुई शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह राज मंगल यादव टहलने निकले हुए थे जिन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि 2006 से जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर तथा वर्ष 2019 से सपा के जिलाध्यक्ष पद पर आसीन रहे। यह सरल व मृदुल स्वभाव के थे। जिसके कारण आमजन में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में रहे। इसकी जानकारी जिलापंचायत सदस्य, प्रतिनिधि तथा समाजवादी पार्टी, बलिया के नेता मिंटू खान दी।