Home » ग्राम पंचायत अधिकारी और सफाई कर्मियों की मिली भगत से नहीं हो रहे नालियों की सफाई
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ग्राम पंचायत अधिकारी और सफाई कर्मियों की मिली भगत से नहीं हो रहे नालियों की सफाई

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

ग़ाज़ीपुर विकास खण्ड मरदह के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर में सार्वजनिक नाली की साफ सफाई व अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिये देश के जाबाज जवान अनिल सिंह जो जम्बू कश्मीर में देश की सेवा कर रहे है । मुख्यमंत्री से जनसुनवाई पोर्टल पर गुहार लगाई गई थी 25/05/2023 को लेकिन समस्या का निस्तारण कर दिया गया फर्जी तरीके से ,इससे सेना में कार्यरत अनिल सिंह बहुत आहत हुए ।उन्होंने बताया कि जब में कुछ दिनों के लिए छुट्टी बिताने घर आया तो देखा कि अभी भी वही स्थित है । बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने दिया पत्र ग्राम सचिव को कई बार अवगत कराया गया लेकिन निष्क्रिय सचिव के वजह से ग्राम सभा के नाली की सफाई नही हो पाई सफाई कर्मचारियों के लापरवाही से ग्राम सभा के रोड़ पर कूड़े का अंबार पिछले कई सालों से लगा है । नाली की सफाई नही होने की वजह से सेना के परिवार को गंदगी का दंश झेलना पड़ रहा है ग्राम सभा का पानी जमा हो रहा है । अनिल सिंह की पत्नी ने बताया सफाई कर्मचारी इधर कभी भी नही आते है ।ग्राम प्रधान सूबेदार यादव ने बताया कि सफाई कर्मचारी मनमाना करते है ।सफाई कर्मचारी सफाई में लापरवाही बरतने लगे है ।जिससे रोड़ पे कूड़े का अंबार लगा हुआ है ।
ग्राम पंचायत अधिकारी और सफाई कर्मियों ने पोर्टल पर सफाईकार्य का फर्जी फोटो अपलोड कर दिया किन्तु जमीनी धरातल पर नाली की सफाई नहीं की गई. समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने नाली के साफ सफाई कराने की मांग किया है.
ग्राम पंचायत सफाई कर्मी व ग्राम पंचायत पंचायत अधिकारी और सफाई कर्मियों की सांठ गांठ से ग्राम सभा की साफ सफाई कराये बिना ही फर्जी फोटो अपलोड करके सफाई कार्य को पूरा दिखा दिया और. अधिकारी को पुनः साफ सफाई की मांग की किन्तु जानबूझ कर अभी तक तक टाल मटोल किया जा रहा है ।अनदेखा कर फर्जी रिपोर्ट के आधार पर मामले में चुप्पी साधी गई है समाज सेवी राजकुमार मौर्य का कहना है इस प्रकरण की शिकायत उच्च अधिकारियों को किया जायेगा.

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text