रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर आज जखनियां के लोकप्रिय यशस्वी विधायक वेदी राम सुभासपा को पार्टी कार्यालय अम्बेडकर मोड़ पर जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय जनों द्वारा जखनियां के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत क्षेत्र की मूल समस्या छलका पूल निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र देकर मांग रखा गया श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धाम पर वेसो नदी उस पार से आने हेतु दर्जनों गांव चौकड़ी, चौरा, छीडी, गोपपुर, सराय गोकुल, हरदासपुर, के आने जाने वाली जनता व छात्राओं को 5 किलोमीटर घुमकर बाबा के धाम व ब्लाक मुख्यालय व हंसराजपुर बाजार को शिक्षण कार्य हेतु आना जाना पडता है जिससे समय का नूकसान और आर्थिक बोझ पडता है जिसे विधायक द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मातहत जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बिधायक निधी से निर्माण कराने का आदेशित किया। पत्रक देने वाले मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल संरक्षक पंकज दुबे जिला अध्यक्ष सुभासपा लल्लन राजभर जखनियां विधान सभा प्रभारी गुड्डू राजभर तिलकू राजभर डाक्टर साहब कटया वरुण गौतम उपस्थित रहे।