Home » नदी पर पुल बनाने के लिए विधायक को सौंपा पत्रक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नदी पर पुल बनाने के लिए विधायक को सौंपा पत्रक

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आज जखनियां के लोकप्रिय यशस्वी विधायक वेदी राम सुभासपा को पार्टी कार्यालय अम्बेडकर मोड़ पर जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय जनों द्वारा जखनियां के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत क्षेत्र की मूल समस्या छलका पूल निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र देकर मांग रखा गया श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धाम पर वेसो नदी उस पार से आने हेतु दर्जनों गांव चौकड़ी, चौरा, छीडी, गोपपुर, सराय गोकुल, हरदासपुर, के आने जाने वाली जनता व छात्राओं को 5 किलोमीटर घुमकर बाबा के धाम व ब्लाक मुख्यालय व हंसराजपुर बाजार को शिक्षण कार्य हेतु आना जाना पडता है जिससे समय का नूकसान और आर्थिक बोझ पडता है जिसे विधायक द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मातहत जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बिधायक निधी से निर्माण कराने का आदेशित किया। पत्रक देने वाले मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल संरक्षक पंकज दुबे जिला अध्यक्ष सुभासपा लल्लन राजभर जखनियां विधान सभा प्रभारी गुड्डू राजभर तिलकू राजभर डाक्टर साहब कटया वरुण गौतम उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text