रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा: थाना सुखपुरा के ग्राम धनौती में रविवार को राजस्व निरीक्षक टीम तहसील बाँसडीह जनपद बलिया द्वारा धारा 24 उ0प्र0 राजस्व संघिता के अन्तर्गत जमीन की पैमाईश कर पत्थर नसब की कार्यवाही की जा रही थी।कि उसी दौरान गाँव के चन्द्रमा,धनेश,भूनेश पुत्रगण रामजनम,मीरा देवी पत्नी धनेश राजभर,राजदेई पत्नी चन्द्रमा राजभर,शकुंतला पत्नी स्व0 मूनेस्वर,सुकरी देवी पत्नी महेन्द्र निवासीगण धनौती थाना सुखपुरा जनपद बलिया द्वारा राजस्व टीम का विरोध कर जमीम पर अबैध कब्जा करने की नियत से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर राजस्व टीम व पुलिस टीम को डराने व धमकाने के लिए वहाँ पर रखा पुवाल जलाकर शान्ति व्ययवस्था भंग करने लगे जिसके उपरान्त राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र राम तहसील बाँसडीह की लिखित तहरीर पर थाना सुखपुरा द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा संख्या 329/2023 धारा147,435,434,327,353,323,504,34 भादवि0 पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण मीरा देवी पत्नी धनेश राजभर ,राजदेई पत्नी चन्द्रमा राजभर ,शकुंतला पत्नी स्व0 मूनेस्वर,सुकरी देवी पत्नी महेन्द्र निवासीगण धनौती थाना सुखपुरा जनपद बलिया को रविवार को बेरूआरबारी बाजार से समय करीब 10.45 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।जहां से सभी को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो में मीरा देवी पत्नी धनेश राजभर,राजदेई पत्नी चन्द्रमा राजभर,शकुंतला पत्नी स्व0 मूनेस्वर,सुकरी देवी पत्नी महेन्द्र निवासीगण धनौती थाना सुखपुरा जनपद बलिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में बेरूआरबारी चौकी इंचार्ज उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह,कान्टेबल प्रमोद कुमार, महिला कांस्टेबल रंजू यादव, कांस्टेबल कल्पना विश्वकर्मा आदि लोग रहे।