Home » करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत
Responsive Ad Your Ad Alt Text

करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

सन्तकबीरनगर–
विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत मंझरिया पठान के भटौली निवासी विजय कुमार स्वर्गीय रामबृक्ष उम्र 34 साल की सोमवार को टैक्टर धोते समय मोटर में करंट उतरने से मौके पर ही मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बिजय कुमार अपनी टैक्टर की साफ कर रहे थे तभी मोटर में करंट उतरने से तत्काल उनकी मौत हो गई। आनन फानन में घर वालो जानकारी हुई तो घर मे कोहराम मच गया,दरवाजे पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया,कुछ देर बाद सगे सम्बन्धियो का भी आना जाना शुरू हो गया। विजय कुमार चार भाइयो में सबसे बड़े थे जिसमे दो भाइयों की शादी हो गई है,तीन बहनों में एक बहन की भी सादी हो गई है,माता भविष्यकला का रो-रो कर बुरा हाल है। दो महीने पहले ही अभी पिता रामबृक्ष की भी मौत हुई थी अभी परिवार एक सदमे से उभरा भी नही था तब बिजय कुमार की मौत ने परिवार को झकझोर कर दिया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text