Home » मुख्य मंत्री द्वारा घोषित बलिदानी शहीद के परिजनों को परिवहन मंत्री ने सौंपा 50लाख रुपए का चेक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मुख्य मंत्री द्वारा घोषित बलिदानी शहीद के परिजनों को परिवहन मंत्री ने सौंपा 50लाख रुपए का चेक

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्व0  प्रभार )परिवहन विभाग उ0प्र0 दयाशंकर सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बलिदानी अखिलेश कुमार राय के शेरपुर  खुर्द पैतृक आवास पहुंचे और बलिदानी अखिलेश कुमार राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोक समताप्त परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बढ़ाते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश सेवा में लगे बलिदानी अखिलेश कुमार राय के परिवार के इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव उनकी मदद के लिए तैयार है। इस अवसर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित बलिदानी अखिलेश कुमार राय की पत्नी विन्ध्या के नाम जारी  50 लाख रुपए का चेक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिदानी की पत्नी के अस्वस्थ होने के कारण बलिदानी के पुत्रियों एवं पुत्र को सौंपा। इस अवसर पर बलिदानी के परिवार के सदस्यों के अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text