रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
रेवती | स्थानीय नगर के वार्ड नं 5 निवासी 40 वर्षीय कृष्णा साहनी की मौत अज्ञात कारण से जलने के चलते ससुराल में हो गई।
मृतक अपने मायका ब्यासी गांव थाना दुबहर अपनी पत्नी को घर लाने के लिए बीते सोमवार को गया हुआ था। वहां जल जाने के पश्चात उपचार हेतु बलिया ले जाया गया वहां से चिकित्सकों द्वारा वाराणसी के लिए रेफर कर दिए जाने के पश्चात पैसे वगैरह के लिए साथ के लोग कृष्णा को रेवती लाए जहां दूसरे दिन भोर के समय पीड़ित की मौत हो गई।