रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर को प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पेंशनर दिवस आयोजित किये जाने व पेंशनर्स दिवस को प्रभावकारी एवं सार्थक रूप से आयोजित किये जाने एवं जनपद के समस्त विभागध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों तथा जनपद के सभी पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों को पेंशनर दिवस में अनिवार्य रूप से बैठक में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/ पेशनर्स संगठन को सूचित किया है कि शासन के निर्देश के क्रम में दिनांक 17. दिसंबर दिन रविवार को समय दोपहर 01.00 बजे, जिला पंचायत सभागार, गाजीपुर में आयोजित बैठक में स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।