रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गोविन्दपुर मठिया अम्बेडकर पार्क मे डॉ अम्बेडकर महा सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसका विषय बिंदु संबिधान प्रतिनिधित्व (आरक्षण)एवं उसका संरक्षण तथा दायित्वों के विषय पर चर्चा की गई कार्यक्रम के मुख्यातिथि बुद्ध मित्र मुसाफिर जी ने कहा भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक आैर आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर के जीवन का संकल्प था जिसके बाद उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें सभी वर्ग के लोगों को समान रूप से अधिकार प्राप्त हुए। इस मौके पर बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने मुख्यातिथि को फूलों का गुलदस्ता व राष्ट्रीय चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कमेटी के अध्यक्ष जयहिंद रमेश नंदू सिपाही नरिंदर सोसायटी के फाउंडर प्रधान शंकर अम्बेडकर, प्रधान दिनेश भट्टी, सुदेश गिल, रमेश कट्टो, नरिंदर मुकर, कुलदीप मौजूद रहे। मुख्य बकता इं वकिचन्द सिंह विशिष्ट अतिथि उषा शास्त्री ,मंच संचालन अशोक कुमार बौद्ध ने किया