रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जायसवाल समाज गाजीपुर के देवतुल्य स्वजातीय बंधुओं द्वारा एक ऐसे परिवार जो पुरूष निराश्रित है जिसमें बिटिया कु0 निधी जायसवाल अपने मेहनत से शिक्षा ग्रेजुएशन नानी के घर ग्राम चक फरिद पोस्ट फत्तेहपुर अटवां जनपद गाजीपुर में की जहां माता प्राथमिक विद्यालय में रसोईयां हैं ऐसे माली हालतों से जूझने वाले आर्थिक तंगी में कु0 निधी जायसवाल की शादी चि0 रबीन्द्र जायसवाल ग्राम टंडवा पो0 इकवल जनपद बलियां के साथ आज आठ दिसंबर को नाथ बाबा मंदिर में होने की खबर जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गाजीपुर को देते हुए आर्थिक सहयोग हेतु गुहार किया गया जिसे जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गाजीपुर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल की पूरी टीम व युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीत जायसवाल “बबलू” के द्वारा समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग सहायतार्थ के गुहार पर सभी देवतुल्य स्वजातीय बंधुओं ने इसे स्वीकार किया जिसमें लगभग 40000/- चालीस हजार के करीब सहयोग सहायतार्थ खाते में आया है। कौन कहता आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक बार दृढ इच्छा से पत्थर तो उछालो यारो!
आज यह निमंत्रण नहीं जिले के स्वजातीय वंधूओं के विचारों का समाज मुल्यांकन भी कर रहा है।