- भारत की विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
डा.रामकृपाल,अजय पांडेय, पी यन पाण्डेय,डा पूजा गुप्ता, अमानुल्लाह, डा रामकृपाल, डा रागिनी, डा.विनय डा एहसान एवम डा.अमिताभ को मिला सम्मान
कुशीनगर
धराधाम इंटरनेशनल एवम ग्रीन इंडिया परिवार के विशेष आग्रह पर कुट्टई मुलवर्मन इंडोनेसिया राजपरिवार एवं थाईलैंड के मूल निवासी एच.आर.एम. किंग जनरल जीएम प्रोफेसर दातो सेरी डॉ. सुम्फंद रथफट्टया एवम उनकी धर्म पत्नी एच.आर.एम. क्वीन डेटिन सेरी डॉ. युवेरी यानाटेचो का कुशीनगर स्थित होटल में भव्य स्वागत किया गया। एच.आर.एम. किंग जनरल जीएम प्रोफेसर दातो सेरी डॉ. सुम्फंद रथफट्टया एवम उनकी धर्म पत्नी एच.आर.एम. क्वीन डेटिन सेरी डॉ. युवेरी यानाटेचो ने कार्यक्रम में देश की विशिष्ट प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने भारत देश एवं यहा के लोगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सैकड़ो वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज भी हिंदू थे, उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की मुखर होकर तारीफ की।राजा और रानी दोनो सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ के सर्वधर्म सद्भाव के विचारों से प्रभावित दिखे एवं डा नीरज गुप्ता के प्रति भी शुभकामनाएं प्रेषित किया। उक्त अवसर पर सर्वोदय किसान पी जी कॉलेज कौड़ीराम के प्राचार्य डा. आर.के.राय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम समिति के सदस्य डा एहसान अहमद , कवि/पत्रकार डॉ.अमिताभ पाण्डेय,प्रबंध संपादक अजय कुमार पांडेय,वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डा विनय श्रीवास्तव,ग्रीन इंडिया परिवार की इंटरनेशनल निदेशक डा पूजा गुप्ता, प्रबंध संपादक डा अमानुल्लाह जी ,धरा धाम की पदाधिकारी मिसेज इण्डिया डा रागिनी पाण्डेय,मंच संचालक /शायर ई.मिन्नत गोरखपुरी,वोकेशनल सेंटर के निदेशक नारायण यादव, सौमनाथ पाण्डेय,आचार्य देवेश भार्गव त्रिपाठी ,समाजसेवी सद्दाम हुसैन ,अभिनेता अब्दुल रसीद को सम्मानित किया गया एवम ऑनलाइन संस्करण में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार डा शंभू पवार,समाजसेवी राजा भाऊ सेठ, डा निक्की शर्मा ,साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा को सम्मानित किया।