Home » एमएलसी चंचल सिंह ने 141 स्टाफ नर्सों को सौंपा नियुक्ति पत्र
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एमएलसी चंचल सिंह ने 141 स्टाफ नर्सों को सौंपा नियुक्ति पत्र

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज सभागार में हुए कार्यक्रम के तहत नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।इस दौरान 141 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।गाजीपुर के एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी में 2341 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये है।यूपी सरकार ने आज 2341 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए हैं।इन नर्सों को यूपी के विभिन्न मेडिकल कालेज और सरकारी अस्पतालों में तैनात किया गया है।बड़ी संख्या में नर्सों के पदों पर हुई नियुक्ति से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी।इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहाकि यूपी सरकार लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में जुटी हुई है ,लगभग हर जिले में अब मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है, इससे जिले में डॉक्टरों की कमी पूरी हो रही है जिससे अधिक लोगों का उपचार किया जा रहा है, मैंने शहर की जनता और प्राचार्य की माँग पर महिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन भी दिया है, आगे भी शासन से और सुविधाओं को बढ़ावा मिले इसका सार्थक प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के साथ कॉलेज के कैम्पस का निरीक्षण किया, ब्वायज होस्टल,लाइब्रेरी रूम,क्लास रूम,अटेंडेंस रजिस्टर ,फील्ड इत्यादि का निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश भी प्राचार्य को दिए ।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आनंद मिश्रा ,सीएमएस राजेश सिंह, एसीएमओ ,डॉ राजेश सिंह,आदि उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text