रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ० वीरेन्द्र यादव ने कहा कि आज हमारा कार्यकर्ता बहुत मजबूत है और इसी मजबूती के साथ आने वाले 2024 की चुनाव को अपने कार्यकर्ताओं के बल पर जितने का काम करेंगे। विधायक ने कहा की आप सभी नेता कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में लग जाये और अपने क्षेत्र के लोगों का मदत करें,आप गरीब शोषित बंचित की आवाज बनने काम करें और कार्यक्रम के अंत में विधायक ने कहा की आप सभी डटकर मुकाबला करें भाजपा सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने का काम करें। बैठक में उपस्थित रहे कन्हैयालाल विश्वकर्मा, चन्द्रबली यादव, दारा यादव, सुभाष यादव गुड्डू, अमित ठाकुर, शिवमुनि पासी, सचिन कुशवाहा,राधेमुनी यादव , सुनील यादव सोनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे बैठक का संचालन जीतेन्द्र चौहान ने किया।