Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedपुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरूकता माह का किया गया समापन

पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरूकता माह का किया गया समापन

चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा यातायात जागरूकता माह का रिजर्व पुलिस लाइन में समापन किया गया।उन्होंने पुलिस लाइन में पहुंचे छात्रों को संबोधन के दौरान बताया कि यातायात जागरूकता माह के दृष्टिगत सम्पूर्ण माह में जनपद में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात से संबन्धित नियमों के बारें में जागरूक किया गया। माह नवम्बर में स्कूल-कालेजों में छात्र – छात्राओं को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराकर लोगों को जागरूकता किया गया। शहर के विभिन्न चौराहों, तिराहों पर होल्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि लगवाया गया एवम पम्पलेट वितरण की कार्यवाही की गई। वाहन चालकों को एकत्र कर यातायात संबन्धी नियमों की जानकारी दी गई एवं उसका पालन कराने हेतु उन्हे शपथ भी दिलाया गया।वाहनों के रख रखवा हेतु हाई-बीम व लो बीम की उपयोगिता एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर की उपयोगिता से भी अवगत कराया गया।यातायात जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।वाहन चालकों का जिला चिकित्सालय के चिकित्सकीय टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षक,बीपी,कान आदि का जांच करायी गयी।शहर के फुटपाथ के अतिक्रमण को हटवाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया गया। उनके द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा,प्रभारी यातायात परमहंस व यातायात अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। एन0सी0सी0 तथा स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा किये गये यातायात जनजागरूकता रैली की सराहना करते हुए समस्त छात्रों को प्रतिभाग हेतु प्रमाण पत्र दिया गया ।इस दौरान यातायात माह के दौरान सहयोग करने वाले विभिन्न स्कूलों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments