Home » मतदाता चेतना अभियान को लेकर शक्ति केंद्रों पर बैठक आयोजित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मतदाता चेतना अभियान को लेकर शक्ति केंद्रों पर बैठक आयोजित

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

ग़ाज़ीपुर(नोनहरा)।मतदाता चेतना अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को शक्ति केन्द्रों पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त बूथ अध्यक्षों को चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान से अवगत कराते हुए अब तक हुए नये नामांकन, विलोपन, अपमार्जन आदि की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मुहम्मदाबाद विधानसभा के नोनहरा मंडल अंतर्गत शक्ति केन्द्र भाला के शक्ति केन्द्र संयोजक योगेन्द्र सिंह तथा बुथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर मतदाता चेतना अभियान के प्रति समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तरह से सर्वांगीण विकास के साथ तेज गति से संम्पूर्ण सक्षम आगे बढा रहा है, वह गति निर्वाध रूप से आगे बढती रहे इसके लिए कार्यकर्ताओं को समर्पित रुप से लगना होगा। इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष अजन्ता राजभर, छोटेलाल, संजय मिश्र, प्रकाश राम, जनार्दन, सुक्खू सिंह आदि उपस्थित रहे।
गाजीपुर सदर विधानसभा के सदर पश्चिमी मंडल अंतर्गत फतेहउल्लाहपुर शक्ति केन्द्र पर प्रवासी गोपाल राय ने मतदाता जागरूकता बैठक कर मतदाता सूची में नाम शामिल करने को लेकर बुथ अध्यक्षों को चैतन्य किया।इस अवसर पर शशिकान्त शर्मा,विनोद राय,रवींद्र श्रीवास्तव, अरविंद कश्यप,झून्ना आदि उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text