रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव स्थित चट्टी के समीप बुढ़वा महादेव की स्थापना के बर्षगांठ पर आयोजित अनुष्ठान के तहत 24 घंटे का हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस इस मौके पर आयोजित संकीर्तन में क्षेत्र की बिभिन्न संकीर्तन मंडलियों के अलावा बलिया एवं बिहार के कई नामी-गिरामी गायक उत्तम सिंह, राकेश सिंह, ने अपने संकीर्तन गायकी से उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं को भक्तिरस में गोते लगाने पर विवश कर दिया। संकीर्तन से से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। संकीर्तन के समापन के बाद हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजन में देवेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान प़दीप सिंह पप्पू,रिंकू पांन्डेय, माधव राय, बिक्की पांन्डेय, पिंन्टू सिंह, मिथिलेश गिरी, राघवेंद्र उफॆ बबलू राय, टोनू राय,बसन्त राय, पियूष राय, अशोक सिंह अंन्जनी गिरी,अजित राय झबलू,मुकेश गुप्ता मून्नू यादव,,चंन्दन गुप्ता, सोनू गुप्ता, अशोक गुप्ता, मुन्ना पटेल, मुन्ना गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।