रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार
खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर चित्रगुप्त वंशीय सभा ददरी घाट, गाजीपुर द्वारा आयोजित चित्रगुप्त भगवान के वार्षिक सार्वजनिक पूजन समारोह शहर के प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में परंपरानुसार पूरे रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। महा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अयोध्या वृंदावन व सुल्तानपुर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियां के साथ-साथ स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सांयकाल हवन एवं पूजनोपरांत भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की महा आरती के पश्चात पूज्यपाद अघोर पीठाधीश्वर उग्र चंडेश्वर “कपाली बाबा” द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान चित्रगुप्त जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया।
सुल्तानपुर के नितिन तिवारी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से भगवान गणेश की आराधना कर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा सपरिवार भगवान चित्रगुप्त का दर्शन पूजन कर मंदिर प्रांगण में अर्जुन और हरसिंगार का पौधारोपण किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। डी ड्रीम्स संस्थान के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य के अलावा स्थानीय बाल कलाकारों यशस्वी श्रीवास्तव, सृष्टि श्रीवास्तव, अंशिका स्वामी, माही, वी एंजेल ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। अयोध्या के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य शिव तांडव, अयोध्या वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हनुमान जी की झांकी एवं राधा कृष्ण के नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर संस्था द्वारा संस्था के आजीवन सदस्य 98 वर्षीय बयोवृद्धि एवं वरिष्ठ नागरिक उमाशंकर लाल एवं पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक “शहर” ज्ञानेंद्र प्रसाद एवं अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम सुजीत कुमार श्रीवास्तव रहे। अन्य अतिथियों में पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील राम ,पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे, जीसी रेवेन्यू बंशीधर कुशवाहा, सिविल बार के अध्यक्ष सुधाकर राय, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष अमर सिंह, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, सभासद अजय कुशवाहा, नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट,शिव शंकर सिन्हा, प्रमोद सिन्हा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव, मुनींद्र श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, गंगेश्वर शरण श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जय, पवन लाल, आदि वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव तथा आभार मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।