रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बेल्थरारोड। उभांव पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम नरला चट्टी के समीप छापा मारकर तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने चोरों के पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद किया। जबकि उसका एक साथी चोरी की बाइक के साथ भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि नरला ग्राम की चट्टी पर वाहन चोरों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन संदिग्ध युवक बाइक के साथ पकड़े गए। जबकि उसका एक साथी भाग जाने में सफल रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरों ने बाइक चोरी की घटना को स्वीकार किया। बाइक चोरों की पहचान विनीत राजभर पुत्र रामानंद निवासी मसूरिया थाना भीमपुरा, संजीव कुमार पुत्र बब्बन निवासी मखदुमपुर और सनी गिरी पुत्र नंदलाल निवासी सुरजीपुर थाना उभांव के रूप में हुई। पकड़े गए चोरों ने बताया कि बरामद बाइक को रसड़ा कस्बे से जून 2022, सिकंदरपुर से अक्टूबर 2023 तथा तीसरे को जून 2022 में थाना लालपुर पांडेयपुर जनपद वाराणसी से चुराया गया था। चोरों ने बताया कि चोरी किए गए बाइक को सरयू नदी द्वारा नाव से बिहार ले जाने ले जाकर बेच देते थे। इसी का प्रयास कर रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चोरों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।