Home » बेलरायां चीनी मिल न चलने से किसानों की बढ़ी टेंशन,जीएम ने जल्द मिल चलाने का दिया भरोसा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बेलरायां चीनी मिल न चलने से किसानों की बढ़ी टेंशन,जीएम ने जल्द मिल चलाने का दिया भरोसा

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
जिले की लगभग सभी प्राइवेट चीनी मिलों का पेराई सत्र दीपावली से पहले ही शुरू हो चुका है।लेकिन सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां का नवीन पेराई सत्र शुरू होने की कोई तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है।इसको लेकर इस चीनी मिल से जुड़े किसानों का धैर्य अब जवाब देता दिख रहा है।मिल के निवर्तमान उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान चीनी मिल पहुंचे और इसको लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की।किसानों का कहना है कि जब सारी प्राइवेट चीनी मिलों में नए पेराई सत्र का शुभारंभ हो चुका है तो फिर बेलरायां चीनी मिल में अभी तक नए पेराई सत्र को लेकर कोई सुगबुगाहट क्यों नहीं है।
मौके पर पहुंचे चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने किसानों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में मिल का पेराई सत्र शुरू हो जाएगा।

जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा किसानों पर पड़ रही भारी

आठउ लइगा से चर्चित हुए जनपद लखीमपुर खीरी की सरजू सहकारी चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र की तिथि घोषित करवाने को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा।सभी खामोश हैं।जबकि किसान इन जनप्रतिनिधियों से बड़ी उम्मीद लगाए हुआ है कि कोई कुछ तो बोले।लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text