रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
वाराणसी। काशी नगरी में चोलापुर गोला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर भगवान राम की कथा विवेक की लोगों को ज्ञान देने वाली है भवसागर से पर जाने के लिए राम कथा एकमात्र साधन है श्रीराम कथा सुनने से भवसागर पार हो जाता है जीव मानस प्रचार एवं जनउत्थान सेवा समिति की तत्वाधान में आयोजित राम कथा के पहले दिन पातालपुरी मठ के महंत बालक दास महाराज ने कहा कि पूरे विश्व में भगवान राम की कथा सुनी जाती है मानस मर्मज्ञ कथा वाचन ने कहा कि संत तुलसीदास ने भगवान की वंदना के साथ दोस्तों की भी वंदना की है साथ ही उन्होंने अयोध्या से लेकर सरयू तक की वंदना की है राम कथा का शुभारंभ मिर्जापुर के एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ ( विनीत सिंह) ने दीप प्रज्जवलित करके किया इस अवसर पर मानस ग्रंथ का पूजन हुआ कथा के दौरान बालक दास महराज के शिष्य राम तिवारी ने भी रोचक कथा का वर्णन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह विजय सिंह विनोद सिंह बाला जी राम प्यारे सिंह अनिल सेठ त्रिभुवन चौबे राजेश सिंह महेंद्र सिंह सियाराम यादव समेत सैकड़ो पुरुष एवं महिलाएं मौजूद थी