ब्यूरो रिपोर्ट
गाजीपुर। नगर से लेकर देहात तक इन दिनों अवैध पैथालॉजी लैब धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। जानकारी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं कार्रवाई करता है। इसके पीछे भ्रष्टाचार पीछा हुआ है।
आपको बता दे की जनपद के बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित बिना रजिस्ट्रेशन के रिया डायग्नोस्टिक सेंटर धड़ल्ले से चल रहा है, जिसका संचालक के द्वारा ही जांच रिपोर्ट बहुत कम समय में ही तैयार करके मरीज को दे दिया जाता है। जब इसकी जानकारी पत्रकारों को लगी तो पत्रकारों की टीम पहुंची पत्रकारों को देखते ही संचालन करता सेंटर छोड़कर फरार हो गया।
अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर इन अवैध पैथोलॉजी लैब पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन व अधिकृत मान्यता न होने के बावजूद संचालित हो रही पैथोलॉजी लैबों के बारे में सबकुछ जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।