रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । जनपद में चर्चित ग्राम पंचायत खालिसपुर में जनपद स्तरीय खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि अनुज राय सेवा प्रमुख उपस्थित रहे प्रथम सत्र में अतिथि द्वारा भारत माता व विवेकानंद के प्रतिमा को माल्यार्पण कर भगवा ध्वजारोहणकर और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में वर्तमान सरकार की खेलकूद के प्रति योजनाओं का विस्तृत प्रकाश डाला,और बनवासी आदिवासी और ग्राम पंचायत स्तर पर जिन बच्चों को खेल कूद की प्रतिभा नहीं निखर पाता है जिसके तहत एकल अभियान का उद्देश्य एक है की जो बच्चों के प्रतिभा है।वह निकाल करके जनपद स्तर से राज्य स्तर और राष्ट्र स्तर पर उनके प्रतिभा को दिखाने का अवसर दिया जाता है खेलकूद में संच प्रमुख रेवतीपुर , करंडा , जमानिया , भदौरा,मरदह , जंगीपुर ,सदर , दिलदारनगर , जंगीपुर, भावंरकोल मोहम्मदाबाद,12 कर से आचार्यो सहित 330 गांव से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिए,कार्यक्रम में अभियान प्रमुख शिव कुमार,विपिन सिंह,वैभव सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अखिलेश कुमार,राजन मौर्य,बाबू प्रसाद,पंकज,राम सकल,आशुतोष, पिंकी , सुमन वर्मा ,सीमा,सुनीता ,आरती ,प्रीतीलता ,कंचन, कंचन राय ,रेनू देवी, पद्मावती राय ,मीरा यादव सरिता यादव, ने भाग लिया,कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और जनपद के कोने-कोने से संच प्रमुख व आचार्यों के प्रति आयोजित प्रभारी ग्राम प्रधान राजेश सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।