कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर — शनिवार को दुधारा थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर घटवा चौराहे पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर दुकानदारों से धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन कर फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना दुधारा क्षेत्र के गांव बरैनिया निवासी मोहम्मद गुफरान पुत्र मोहम्मद रजा ने मुकामी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह सुल्तान नगर घटवा चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान किया है। जो एक सुजीत कुमार पुत्र अज्ञात अपने को फूड सेफ्टी अधिकारी बताकर लाइसेंस बनाने का काम करता है तथा धमकी देकर दो हजार रूपए लिया था। आज दिनांक 28-10-2023 को समय करीब 11.26 बजे मेरी दुकान पर आया एक फर्जी पेपर देकर 5000 रूपए की मांग कर रहा था और कहा कि यह लाइसेंस है। शक होने पर डायल 112 को इसकी सूचना दी गई। डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे थाने ले आई।
शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि इसी तरह से कई लोगों से धन उगाही किए हैं। ये जालसाज किस्म का व्यक्ति है। पीड़ित ने मौके की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दुधारा चन्दन कुमार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।