Home » अति प्राचीन पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर (खडवा) गाजीपुर की रामलीला समिति को विधायक वेदी राम ने किया सम्मानित –
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अति प्राचीन पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर (खडवा) गाजीपुर की रामलीला समिति को विधायक वेदी राम ने किया सम्मानित –

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर मनिहारी आज अति प्राचीन दो सौ वर्ष पुरानी पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर (खडवा) गाजीपुर के रामलीला मंचन के महानवमी के आखिरी दिन रामलीला का महत्वपूर्ण अंश सूलोचना सती के मंचन में मुख्य अतिथि जखनियां के लोकप्रिय विधायक वेदी राम का सम्मान रामलीला के ट्रस्ट के यशस्वी अध्यक्ष पंचम सिंह व पूरे पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण पगडा अंगवस्त्र बुके के साथ तलवार भेंट कर किया गया व टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धर्मारथ ट्रस्ट द्वारा रामलीला को पूरी तन्मयता से समर्पित रहने वाले अध्यक्ष पंचम सिंह व पूरी टीम उपाध्यक्ष रामबदन सिंह, महामंत्री अजय सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, उप कोषाध्यक्ष “बिजय नारायण सिंह “साधू”, संयोजक डा0 जयगोविंद दुबे, मंत्री जनार्दन सिंह “सर्वोदय”,आडिटर अवधनारायण सिंह “मूरहूं” उप आडिटर उमेश सिंह,डायरेक्टर शिवबचन दुबे, उदयभान सिंह, वालन्टियर संजय सिंह, हरेंन्द्र मौर्या का स्वागत माल्यार्पण पगडा बुके अंगवस्त्रम और अध्यक्ष को तलवार गदा बुके दे माल्यार्पण कर तलवार भेंट पुरी टीम टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल संरक्षक पंकज दुबे, श्यामलाल शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा जनार्दन सिंह “सर्वोदय”, अजय सिंह ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख ब0 महामंत्री रामरतन सिंह “पिन्टू” ब0 उपाध्यक्ष रामअवध गुप्ता, शैलेन्द्र सिन्हा मंत्री दिनेश दुबे के तरफ़ से विधायक वेदी राम के कर कमलों द्वारा सभी पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और अपने सम्माननीय उद्बोधन में बिधायक ने रामलीला ट्रस्ट के पदाधिकारी व उपस्थित गणमान्य जनों का कर उपहार स्वरुप पांच हजार एक रूपए व दो बडा हाई प्रोफाइल डीजिटल लाईट लगभग आठ लाख की कीमत का घोषणा किया गया और विधायक वेदी राम ने अपने पूरी टीम के साथ रामलीला का महत्वपूर्ण अंश सूलोचना सती का मंचन आखिरी समय तक देखा और भूरी-भूरी प्रशंसा की सुलोचना का अभिनय स्टार कलाकार मूलचंद “मासूम” रावण रामअवतार सिंह मन्दोदरी बुची बासफोर राम राजेश्वर सिंह लक्ष्मण गोपाल सिंह सुग्रीव संजय सिंह जामवंत आनन्द सिंह मंच संचालन बिपीन दुबे व मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल उपस्थित रहें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text