चन्द्रशेखर यादव की रिपोर्ट
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी त्योहार नवरात्र व दशहरा के दृष्टिगत आज रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के बीपीओ के साथ गोष्ठी आयोजित कर त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आदेश निर्देश प्रदान किए गए । महोदय द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति / ग्राम प्रधान / डी0जे0 मालिकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में सबका सहयोग लेने हेतु बताया गया तथा त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान रीडर पुलिस अधीक्षक कृष्णदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।