रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर।शारदीय नवरात्रि दशहरा पर्व के धूम में लहुरी काशी गाजीपुर भी पिछे नहीं महिला/पुरूष विकास फ़ोरम गाजीपुर के बैनर तले दिनांक 20 अक्टूबर को होने वाली दांडिया गर्भा नृत्य के लिए शहनाई पैलेश वंधवा गाजीपुर में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम के सम्पूर्ण रुप से सफलता पूर्वक सम्पन्न हेतु उपस्थित सभी सदस्यों ने विचार रख उसे सभी का विश्वास और सहमति पायीं इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य आयोजक जयति जैन व डा0 पूजा श्रीवास्तव, प्रीति सिंह (अध्यक्ष) महिला शिक्षक संघ आयुषी सिंह, कंचन रावत, अमिता सिंह, नीलम सिंह व संरक्षक मो0- आलमगीर पंकज दूबे (समाज सेवी) चन्द्रशेखर सिंह (रा0 सचिव) राजेश जायसवाल (अध्यक्ष) मिश्री लाल निषाद, सम्पत राम, अमन जैन, राजेश गुप्ता “राजू”, अनिल जायसवाल (प्रधान) मनोज यादव ,अमित सिंह, रामरतन सिंह “पिन्टू” इत्यादि लोगो की उपस्थिति रहे।