रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मनिहारी अति प्राचीन पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर (खडवा) के दो सौ साल वर्ष पूरानी रामलीला के दस द्विवसीय होने वाली दशहरा के पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचन्द्र के आदर्श जीवन के प्रेरणा स्रोत लीला के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर आज 12 अक्टूबर दिन गुरुवार की रात्रि रामलीला के स्टार कलाकारों का महत्वपूर्ण नारद मोह व ताडूका वध के अंश का मंचन किया जायेगा पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के डायरेक्टर उदयभान सिंह, उप डायरेक्टर मनीष सिंह, सहयोगी मूलचंद “मासूम” कमालचन्द, अनिल दुबे, प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रामबदन सिंह, महामंत्री अजय सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, संयोजक जय गोबिंद दुबे, मंत्री जनार्दन सिंह “सर्वोदय”, आडिटर अवधनारायण सिंह “मूरहूं”, उप आडिटर उमेश सिंह, अध्यक्ष पंचम सिंह,ने रामलीला के समस्त पदाधिकारी कलाकार व सभी कार्यसेवक और सभी ग्राम वासी क्षेत्र वासी श्रद्धालु दर्शकों को दशहरा पर्व के रामलीला की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और रामलीला के मंचन को दर्शनार्थ की अपील की है।
पंचम सिंह (अध्यक्ष)
राजेश जायसवाल (मीडिया प्रभारी)
पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट यूसुफपुर (खडवा) गाजीपुर