रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाज़ीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा कोचिंग पढ़कर साइकिल से मंगलवार की देर शाम घर लौट रही थी। रास्ते में घात लगाकर बैठे एक समुदाय के दो युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों आरोपियों के साथ लाठी-डंडा लेकर पहुंचे करीब 11 हमलावरों ने पीड़िता के चचेरे भाई सहित दो पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर जब- तक पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इधर पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही गांव में तनाव देखते हुए पुलिस भी तैनात कर दी गई है।एक गांव की छात्रा प्रतिदिन साइकिल से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। पीड़ित शाम में कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी। कुछ दूरी पर पहले से घात लगाकर दूसरे समुदाय के दो युवक खड़े थे और छात्रा के पहुंचते ही छेड़खानी करने लगे। तब-तक अचानक छात्रा के चचेरे भाई की नजर छेड़खानी कर रहे दोनों युवकों पर पड़ गई और उसने इसका विरोध जताया।इस पर दोनों युवक मौके से तो फरार हो गए, लेकिन करीब 11 लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर गांव के बाहर घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही चचेरा भाई बहन को लेकर गांव पहुंचा उसपर हमला कर दिया। यह देख परिवार का एक युवक भी दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। तब- तक दूसरे समुदाय के हमलावरों ने उसे भी मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।तब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचते हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इधर परिजन दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।गांव में तनाव को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक उपनिरीक्षक और दो पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एजाज, शमशाद, काशिक, शाजिद, आसिफ, अफताब, बेचन, राजा के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।