रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर 02 अक्टूबर 2023 क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 गॉधी जयन्ति के शुभ अवसर पर बालको की 3000 मी0 व बालिकाओं की 1500 मी0 दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 94 बालक व 20 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी द्धारा किया गया। महात्मा गॉधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर इनके जीवनी पर चर्चा किया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा प्रदेश व देश स्तर पर पदक जीतकर नाम रोशन करने का आर्शीबाद दिया। जिसमें दौड़ में विजेता/पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची निम्नवत् हैं। बालक वर्ग में राहुल यादव प्रथम, बृजेष बिन्द द्वितीय एवं बृजेष यादव, तृतीय, बालिका वर्ग में आरती यादव, प्रथम, निक्की कुमारी द्वितीय एवं वर्तिका पाण्डेय तृतीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक श्री विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स कोच, श्री विजय एथलेटिक्स कोच खेलो इण्डिया सेन्टर रहें। इस अवसर पर श्री बृजेष कुमार, श्री राधेष्याम सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह, रोषन लाल यादव, श्रीमती संगीता यादव एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में श्री अरविन्द यादव, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
…………………………………..