रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया बलिया। स्थानीय कस्बा स्थित एक नवविवाहिता को दहेज के लिए जहर खिलाकर मारने व साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दाह संस्कार करने का मुकदमा विवाहिता के पिता के तहरीर पर सास व पति के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
दुबहड़ थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी मुन्नीलाल राम ने एसएचओ बैरिया को दिये गए प्रार्थना में आरोप लगाया है कि हमारी पुत्री खुशबू की शादी 17 जून 2021 को बैरिया के पासवान टोला निवासी मन्तोष पासवान पुत्र गोपाल पासवान से हुआ था।शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में और रुपये की मांग करने लगे। इसके लिए कई बार मेरी लड़की के साथ मारपीट किया गया।आये दिन मेरे पुत्री का पति मन्तोष पासवान, सास बालकेश्वरी देवी पत्नी गोपाल पासवान दहेज के लिए खुशबू को प्रताड़ित करते थे।शनिवार को पति व सास ने मेरी बेटी को जहर देकर मार डाले।ससुराल पक्ष ने ही फोन पर सूचना दिया कि तुम्हारी बेटी जहर खा ली है।आरोप है कि मामले में मृत होने पर विवाहिता के पिता ने शव को रोक कर रखने के लिए कहे थे लेकिन ससुराल पक्ष के लोग साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दाह संस्कार कर दिए है।इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में पति को हिरासत में लिया गया है। मृतका के पिता के तहरीर पर पति व सास के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जारही है।